MADHUBANI / KHAJUALI NEWS :
मधुबनी / खजौली ( मिथिलेश कुमार ) :
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के एक मात्र घरेलू व्यवसायी बाजार में मुख्य सड़क से अतिक्रमण मुक्ति को लेकर शुरू किए गए अभियान अधर में लटका हुआ प्रतीत हो रहा है।
आलम यह है कि बाजार के मुख्य चौराहा अंबेडकर चौक पर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा बेतरतीब तरीका से सड़क को अतिक्रमण कर लेने के कारण एक छोटी चौपहिया वाहन गुजरने पर भी भीषण जाम की समस्या उतपन्न हो जाती है। मालूम हो कि खजौली बाजार की मुख्य सड़क की से जाम हटाने के लिए अंचल प्रशासन के द्वारा कवायद शुरु किया गया था।
अंचल प्रशासन के द्वारा प्रथम चरण में खजौली-कलुआही मुख्य सड़क के दोनों तरफ खजौली बाजार स्थित मंगती चौक से पुरानी रेलवे गुमटी तक अंचल अमीन के द्वारा मापी करबाकर अतिक्रमित जमीन को चिन्हित करबाने के बाद अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध एक समय सीमा में नोटिस जारी कर खाली करने का निर्देश दिया था। नोटिस मिलने के बाद मंगती चौक से गणेश मंदिर तक कई दुकानदारों के द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठान को खाली कर लिया, लेकिन खजौली बाजार की ह्रदय स्थली कहे जाने बाले अम्बेडकर चौक के आस पास लगे दुकानों की दुकानदारों की हठधर्मिता के कारण अंचल प्रशासन के द्वारा शुरू किए गए अतिक्रमण मुक्ति अभियान पर अब कई तरह की सवाल उठने लगे है।
विदित हो कि अंबेडकर चौक पर एक तरफ जहां दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से सड़क तक अतिक्रमण कर अपना प्रतिष्ठान को विस्तार कर फैलाए हुए हैं। वहीं दूसरी ओर सड़क के किनारे दोनों तरफ सुबह से लेकर देर शाम तक अस्थायी रूप से सब्जी बाजार लगने के कारण दिन प्रतिदिन सड़क संकीर्ण बन जाने से यहां जाम की समस्या से लोगों को हमेशा फजियत उठाना पर रहा है। जबकी खजौली रेलवे स्टेशन पर सीमेंट, बालू, गिट्टी की रैक पॉइंट रहने के कारण ट्रेक्टर सहित अन्य छोटी-बड़ी वाहन की आवाजाही लगा ही रहता है।
वहीं, कई दुकानदार नाम नही छापने के शर्त पर बताते हैं कि अंचल प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्ति अभियान के तहत दूसरा नोटिस 7अप्रैल को जारी कर सभी अतिक्रमणकारियों को खाली करने का निर्देश मिलने पर मंगती चौक से गणेश मंदिर दुकानदारों के द्वारा अपना प्रतिष्ठान को हटा लिया। वहीं दर्जनों दुकानदारों का कहना माने तो उन्होंने साफ शब्द में कहा कि अगर अंचल प्रशासन के द्वारा पूरे बाजार की अतिक्रमण मुक्त नही किया गया, तो हम लोग अंचल प्रशासन के विरुद्ध सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।