MADHUBANI / BASOPATTI NEWS :
मधुबनी / बासोपट्टी ( मुकेश कुमार ) :
मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत गिरिजा जिया दास महाविद्यालय में बुधवार को उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब कॉलेज पहुंचे प्रोफेसरों ने देखा कि परिसर में ताला लगा हुआ है और किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना नहीं दी गई थी।
प्रोफेसर मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी कि महाविद्यालय आज बंद रहेगा। जब वह कॉलेज पहुंचे, तो परिसर में ताला लटका मिला।
वहीं, एक पुराने कर्मी से पूछने पर जानकारी मिली कि कथित प्रधानाचार्य के अनुसार यह एक वित्त रहित कॉलेज है, और “जब मर्जी होगी, कॉलेज खुलवाया जाएगा और जब मर्जी होगी, बंद कर दिया जाएगा।”
मौके पर मौजूद प्रोफेसर अभय कुमार चौधरी ने भी कथित प्रधानाचार्य पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी सूचना के कॉलेज बंद करना गलत है। यह न केवल शिक्षकों के सम्मान के खिलाफ है, बल्कि छात्रों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर ने बताया कि जानकी नवमी की छुट्टी के बाद जब वे महाविद्यालय पहुँचे, तो पूरे परिसर में ताले लगे मिले। न तो प्रधानाचार्य उपस्थित थे और न ही कोई क्लर्क। इतना ही नहीं, कॉलेज परिसर में कहीं भी छुट्टी की सूचना या नोटिस तक नहीं लगाया गया था।
प्रोफेसरों और कर्मचारियों ने इस कृत्य को पूर्ण रूप से मनमानी बताया है और मांग की है कि कॉलेज प्रशासन इस तरह की लापरवाही और मनमानी पर रोक लगाए ताकि कॉलेज की गरिमा बनी रहे और छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो।