MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर :
भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। भारत और नेपाल की सीमा पर आने जाने वाले हर गाड़ी की सघन तलाशी ली जा रही है। बिना वैध आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बॉर्डर वाले इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती है। संदिग्धों की तलाशी के लिए मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉयड की मदद ली जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। मंगलवार रात को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इस ऑपरेशन के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा में भी आतंकियों के संभावित हमलों को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और तेज कर दी गई है।
मधुबनी जिले के भारत से सटने वाले नेपाल के सभी क्षेत्रों में एसएसबी हाई अलर्ट पर है। सीमा चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल से आने और जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों और उनके सामानों के साथ-साथ सघन तालाशी जारी है।मंगलवार की देर रात्रि भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर करारा हमला किया है, जिसके बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी और बढ़ा दी गई है। बुधवार को मधुबनी जिले से नेपाल जाने वाले मार्ग में एसएसबी जवानों की चौकसी तेज देखी गई है। फोर व्हीलर गाड़ियों के बोनट और डिग्गी की तालाशी करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है। लोगों से उनकी पहचान करने के बाद ही आने-जाने की अनुमति दी रही है।