MADHUBANI : JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर में कमला बाँध के समीप अवस्तिथ साईं मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय साई कथा का आयोजन किया गया, जिसमें शिर्डी से श्री श्री 1008 अरविंद जी महराज के द्वारा कथा का वाचन किया गया, जिसे सैकड़ो साईं भक्तों में श्रवण किया।
मौके पर दोनों दिन शिरडी के साई कथा प्रवाचक अरविंद महाराज ने कमला बांध स्थित साई मंदिर में साई बाबा के जीवन से जुड़े कई चमत्कार भी हैं, जो उनकी दिव्य शक्ति का प्रमाण हैं। ये चमत्कार बताते हैं कि साईं बाबा भक्तों की प्रार्थनाओं को सुनते हैं और उनकी मदद करते हैं। साईं बाबा से संबंधित अनेकों कथाएं मिलती हैं, जिनमें बाबा के द्वारा किए गए चमत्कारों और उनकी शिक्षाओं का पता चलता है।
कहा कि शिरडी साईं बाबा के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु और फकीर थे, जिन्हें एक संत माना जाता था। उनके जीवनकाल के दौरान और उसके बाद हिंदू और मुस्लिम दोनों भक्त उनका सम्मान करते थे।
साईं की जीवन गाथा प्रेरणादायक, रोचक और चमत्कार से भरी हुई है। शिरडी के श्री साईं बाबा सभी के है वे किसी धर्म एवं संप्रदाय को नहीं दर्शाते, अपितु सभी को साथ लेकर चलते हैं। साईं बाबा के दरबार में हर व्यक्ति को स्थान मिलता है, यहां अमीर, गरीब सभी व्यक्ति मौजूद होते हैं। जात-पात व धर्म से अलग एक नवीन जीवन मूल्य यहां स्थान पाता है। साईं बाबा के भक्तों को उनकी भक्ति का अनुपम आशीर्वाद सदैव ही प्राप्त होता है। बृहस्पतिवार के दिन को विशेष रुप से साईं बाबा की पूजा का दिन कहा जाता है। बृहस्पतिवार वार के व्रत बहुत से लोग साईंबाबा की कृपा और आशीर्वाद को पाने के लिए करते हैं। साईं बाबा का मुख्य धाम शिरडी रहा है। यहीं पर साईं बाबा ने जीवन के महत्वपूर्ण वर्षों को बिताया। साईं बाबा के लिए सभी व्यक्ति सामान्य हैं मानवता और प्रेम ही उनका धर्म रहा है।
इस मौके पर श्री शनि साई धाम मन्दिर के परिसर में कथा श्रवण करने वालों में बीरेंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता, मदन गुप्ता, राजेश गुप्ता, कैलाश गुप्ता, गौरी शंकर छपरिया, श्रवन नायक, धीरेंद्र सिंह, बिक्की दोवर एवं सैकड़ो अन्य साई भक्त ने भाग लिया।