MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी / लदनियां ( राम कुमार यादव ) :
राजद महागठबंधन के साथ मिलकर इस बार बिहार की गद्दी से भाजपा-जदयू की डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकना है।राजद के एक-एक कार्यकर्ता लड़ेंगे और जीतेंगे को अपना मूल मंत्र मान कर मैदान में उतरेंगे। उक्त बातें बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व विधायक प्रोफेसर उमा कांत यादव ने जनता दर्शन कार्यक्रम पार्ट-2 का आगाज करते हुए डलोखर पंचायत में कार्यक्रम के दौरान कहा।
पूर्व विधायक प्रोफेसर उमा कांत यादव ने कहा कि आज पूरे बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, चोरी-छिनतई एवं बलात्कार चरम पर है। भ्रष्टाचार का दायरा इतना बढ़ गया है कि थाना, प्रखंड व अंचल कार्यालय में सरकारी बाबू को बिना चढ़वा चढ़ाएं एक भी काम नहीं होता। दाखिल खारिज, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आवास योजना व संस्थागत भ्रष्टाचार चरम पर है। थाना में पीड़ित व्यक्ति का आवेदन नहीं लिया जाता है, अगर आवेदन ले भी लिया तो बिना चढ़ावे प्राथमिकी दर्ज नहीं होता है। श्री यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार से बिहार की जनता पूरी तरह से ऊब चुकी है। आज पुरे बिहार में अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही है। अपराधियों के आगे बिहार सरकार नतमस्तक हो गई है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर बिहार सरकार की विफलताओं से अवगत कराने का आह्वान करते हुए कहा कि इस बार जनता खास कर युवाओं ने ठाना है कि हर हाल में जनविरोधी भाजपा जदयू सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यकाल में जो एतिहासिक कार्य हुआ उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई। उन्होंने कहा कि राजद का विजन है कि हमारी सरकार बनने के बाद बिहार के सभी बहनों को माई-बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक महीने ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे, साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि चार सौ से बढ़ाकर 1500 किये जायेंगे तथा प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम में डलोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम चन्द्र यादव, गिदवास पंचायत के मुखिया अजय कुमार साह, मुकेश कुमार यादव, घुरन पासवान, सुभाष दास, धर्म विजय कुमार, मोहम्मद इशरारुल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।