MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी / लदनियां ( राम कुमार यादव ) :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के कुमरखत पूर्वी पंचायत अंतर्गत महुलिया मंडल टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय को यहां से लगभग ढाई किलोमीटर दूर विसहरीया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में वर्षा से टैंग कर दिया गया है। जबकि लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर महुलिया गांव के यादव टोल में भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय अवस्थित है। मंडल टोल के उक्त विधालय को टैंग करने के बाद एक ओर जहां बच्चे उक्त विधालय में नहीं जानें के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर लोगों में सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
लोगों का आरोप है कि विशाल सरकारी भूमि उपलब्ध है। बाबजूद इसके भू दाताओं के द्वारा विधालय भवन निर्माण हेतु भूमि दान भी दिया गया है। विधालय का संचालन कुछ वर्षों तक सामुदायिक भवन में हुआ। फिर किस परिस्थिति में दलित टोला के बच्चों को शिक्षा से वंचित कर डेढ़ किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव के विधालय को छोड़कर ढाई किलोमीटर दूर विसहरीया गांव के विधालय में टैंग किया गया।
लोगों ने कहा कि दलित बस्ती में स्वीकृत विधालयों में आधारभूत संरचना विकसित करने का प्रयास होना चाहिए था। परंतु इस विधालय को दूर के विधालय में टैंग कर दिया गया, जिसके कारण दलित बस्ती के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो कर रह गया है। जिसके पास धन है वह अपने बच्चों को निजी विधालयों में पढ़ा रहे हैं, जिसके पास धन व साधन उपलब्ध नहीं है और बच्चे जाने में असमर्थ हैं, वे शिक्षा से वंचित रह जा रहें हैं।