MADHUBANI / POLICE NEWS :
मधुबनी/जयनगर : दलालों से साठगांठ रखने के आरोप में मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने जयनगर थाने में पदस्थापित एसआई संतोष कुमार को निलंबित कर दिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा एसआई संतोष कुमार के खिलाफ अनुशासनिक कारवाई करने की अनुशंसा पर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने संतोष कुमार को कार्य में अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया। इसके अलावा इनका भू-माफिया एवं बालू माफियाओं के साथ साठगांठ एवं थाना के बाहर अन्य तरह के गलत संलिप्त रहने की बात कही गई है। साथ ही ऐसी व्यवस्था को लेकर पुलिस की छवि धूमिल होती है और थाना की कार्यशैली प्रभावित होने के साथ माहौल बिगड़ने की बात भी कही गई है। ज्ञात हो कि हाल ही में बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने पुलिसकर्मियों की भूमिका को लेकर सख्त निर्देश जारी किए थे। जिसमें भ्रष्टाचार एवं अपराध से संबंध रखने वाले कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया था। इसी निर्देश के तहत यह कार्रवाई की गई है और जयनगर थाना में पदस्थापित एसआई का निलंबन हुआ है।
क्या है मामला? क्यों हुई कार्यवाही?
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के ज्ञापांक संख्या 1399 दिनांक 2 मार्च के माध्यम से कहा गया है कि अपर थानाध्यक्ष शुभम कुमार द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के अनुसार जयनगर थाने में पदस्थापित एसआई संतोष कुमार का पदस्थापन अनुसंधानकर्ता के रुप में किया गया। लेकिन अनुसंधान कार्य एवं थाना के विधि सम्मत कार्य में रुचि लेने के बजाए अवांछित रुप से थाना परिसर में दलालों के साथ देखा जाता है। इसके अलावा इनका साठगांठ भू-माफिया एवं बालू माफियाओं के अलावा थाना के बाहर अन्य तरह के गलत संलिप्त रहने की आमलोगों के द्वारा शिकायत मिलती रहती है। ऐसी व्यवस्था को लेकर पुलिस की छवि धूमिल होती है। थाना की कार्यशैली प्रभावित होने के साथ माहौल बिगड़ता है।
दलालों संग थाना परिसर में देखे गए थे एसआई
एसपी कार्यालय से जारी आदेश संख्या 542 के अनुसार, संतोष कुमार को अनुसंधानकर्ता के रूप में जयनगर थाना में तैनात किया गया था। लेकिन वे अनुसंधान कार्यों में रुचि नहीं ले रहे थे और अक्सर थाना परिसर में दलालों के साथ देखे जाते थे। आम नागरिकों की शिकायतों के आधार पर, उन पर भू-माफिया और बालू माफियाओं से संपर्क रखने और अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप लगे हैं।
संतोष कुमार द्वारा पुलिस की छवि को नुकसान हुआ। तत्काल निलंबन, स्पष्टीकरण तलब
एसडीपीओ की रिपोर्ट में कहा गया कि संतोष कुमार का आचरण पुलिस विभाग की गरिमा और अनुशासन के विरुद्ध है। इससे थाने की कार्यशैली प्रभावित हो रही थी और पुलिस की सार्वजनिक छवि भी धूमिल हो रही थी। एसपी योगेंद्र कुमार ने संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें सामान्य जीवन भत्ता पर रखा है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, मधुबनी निर्धारित किया गया है। साथ ही, उन्हें पांच दिनों के भीतर अपने खिलाफ लगे आरोपों पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश भी दिया गया है।
डीजीपी के निर्देश पर सख्त कार्रवाई
ज्ञात हो कि हाल ही में बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने पुलिसकर्मियों की भूमिका को लेकर सख्त निर्देश जारी किए थे और भ्रष्टाचार व अपराध से संबंध रखने वाले कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया था। इसी निर्देश के तहत यह कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि बीते शनिवार (3 मई) को भी लखनौर थानाध्यक्ष को डकैती को चोरी की घटना के रूप में दर्ज करने को लेकर निलंबन की गाज गिर चुकी है। 72 घंटे में जिले के 2 पुलिसकर्मी के निलंबन से जिले में चर्चा का माहौल गर्म है। आम आदमी द्वारा तरह तरह की बाते की जा रही है। ऐसे में पुलिस द्वारा पब्लिक का विश्वास बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होगा।
लालों से साठगांठ रखने के आरोप में मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने जयनगर थाने में पदस्थापित एसआई संतोष कुमार को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के ज्ञापांक संख्या 1399 दिनांक 2 मार्च के माध्यम से कहा गया है कि अपर थानाध्यक्ष शुभम कुमार द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के अनुसार जयनगर थाने में पदस्थापित एसआई संतोष कुमार का पदस्थापन अनुसंधानकर्ता के रुप में किया गया। लेकिन अनुसंधान कार्य एवं थाना के विधि सम्मत कार्य में रुचि लेने के बजाए अवांछित रुप से थाना परिसर में दलालों के साथ देखा जाता है। इसके अलावा इनका साठगांठ भू-माफिया एवं बालू माफियाओं के अलावा थाना के बाहर अन्य तरह के गलत संलिप्त रहने की आमलोगों के द्वारा शिकायत मिलती रहती है। ऐसी व्यवस्था को लेकर पुलिस की छवि धूमिल होती है। थाना की कार्यशैली प्रभावित होने के साथ माहौल बिगड़ता है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा एसआई संतोष कुमार के खिलाफ अनुशासनिक कारवाई करने की अनुसंसा पर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने संतोष कुमार को कार्य में अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया।
आपको बता दें कि बीते दिनों पुलिस महानिदेशक ऐसे मामलों को लेकर सख्त निर्देश जारी किया था।