MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी/लदनियां (राम कुमार यादव ) : मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड में बीडीओ लदनियां राकेश कुमार ठाकुर ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य पूर्ण करवाने को लेकर कई प्रभावकारी कदम उठाया है।
उन्होंने ने शनिवार को आवास पर्यवेक्षक राम उदगार यादव एवं आवास सहायक अजय कुमार रमन के मौजूदगी में पद्मा पंचायत के वार्ड संख्या- 6,7,8 एवं 9 का जायजा लिया।
उन्होंने लाभुकों से कहा कि पीएम आवास योजना निर्माण कार्य समय पर पूर्ण होनी चाहिए। पीएम आवास पूर्ण हो इसके लिए समय पर आवंटन बैंक खाते में हस्तांतरित कर दिया गया है। बैंक से राशि उठाव कर आवास निर्माण कार्य शुरू करना है। सरकारी निर्देश के मुताबिक राशि उठाव के बाद आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर लाभुकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया जाएगा।