MADHUBANI / KHUTAUNA NEWS :
मधुबनी/खुटौना ( गोपाल कुमार सिंह) : मधुबनी जिले के लौकहा थाना क्षेत्र में बीते 27 अप्रैल की रात एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरों ने जनता कॉलेज जाने वाली सड़क किनारे स्थित एक बंद घर को निशाना बनाया। घर के मालिक बाहर गए हुए थे और घर बंद था। इसी बीच चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और कीमती चांदी के आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता निभा देवी, जो शम्भु यादव की पत्नी हैं, ने लौकहा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने रविवार सुबह छापेमारी अभियान चलाकर एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया और उनके निशानदेही पर चोरी किए गए करीब 60 हजार रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण भी बरामद कर लिए गए। पुलिस ने यह भी पता लगाया कि चोरी का सामान कहां बेचा गया था और उस ठिकाने से भी बरामदी की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान थाना क्षेत्र के उढ़वा गांव निवासी मुकेश यादव, उसका नाबालिग भाई, उनके पिता सुरेन्द्र यादव और अंधरमठ थाना क्षेत्र के बगेवा गांव निवासी शिवदत्त मुखिया के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
इस बाबत स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है, वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। मामले की जांच अभी भी जारी है और पुलिस अन्य संदिग्धों की भी तलाश कर रही है। इस कारवाई से क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।