MADHUBANI / BISFI NEWS :
मधुबनी/बिस्फी ( राकेश कुमार यादव ) : मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के पतौना थाना ने बारह कांडो का निष्पादन कर 209 लीटर देसी विदेशी शराब विनष्ट किया गया।
इस बाबत थानाध्यक्ष राज किशोर पंडित ने बताया की न्यालय के आदेशानुसार यह शराब विनष्ट किया गया है। उन्होंने बताया की कुल बारह कांड में जप्त किए गए देसी एवं विदेशी शराब को विनष्ट किया गया, जो विभिन्न गांव से गिरफ्तारी की गई थी।
इस मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में रंजीत कुमार मौजूद थे।