MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी/लदनियां (राम कुमार यादव) : स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता एवं प्रशासनिक लालफीताशाही के कारण जिले के लदनियां सहित आसपास के बाजारों में नकली व मिलावटी खाद्य पदार्थ और पेयजल का धड़ल्ले से कारोबार हो रहा है। सड़क किनारे सजने वाली दुकानों में खानें पीने की समानों को ढककर भी नहीं रखा जाता है। जबकि सैकड़ों की संख्या में तेज वाहन का आना-जाना लगा रहता है। यह खाद्य पदार्थ आमजन के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। हाल ही में एक शादी समारोह में लदनियां बाजार से पानी का बोतल एवं शीतल पेय जल में मिलावट के प्रमाण मिले, जिससे इस गंभीर समस्या की पुष्टि होती है।
स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के अनुसार खुले बाजारों, चौक चौराहों पर नास्ता, चाय, पान की दुकानों पर सुबह से शाम तक खुले आसमान के निचे रखकर एवं नकली पेयजल और खाद्य पदार्थ बेचना अब संगठित अपराध का रुप ले चुका है। इस गोरखधंधे में शामिल मुनाफाखोर असली उत्पादों की हु-ब-हू नकल तैयार कर उपभोक्ताओं को गुमराह कर स्वास्थ्य चिंता को छोड़ कर लूट में मशगूल हैं। इन नकली उत्पादों में हानिकारक रसायनों के मिश्रण की आशंकाएं हैं, तो सड़क किनारे व नाला के उपर सजने वाली चाय, पान, एवं नास्ते की दुकान पर धुलकन एवं विभिन्न प्रकार के बैक्टेरिया के बैठने से विषाक्त पुरी, सब्जी, चना, छोला, परोसा जाता है।
उक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने वाले लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियों से लेकर गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं और जानलेवा परिणाम भी हो सकता है। चिंता की बात है कि उक्त मार्ग से होकर सरकारी अधिकारियों का आना-जाना है, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी भी इसी बाजार से सामान खरीद करते हैं। परंतु सभी अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग इस गंभीर मुद्दे पर आंखें मूंदें बैठा है। नियमित जांच और कार्रवाई में अनदेखी में बाजारों में नकली खाद्य पदार्थों की बाढ़ आ गई है।