MADHUBANI / JAINAGAR / SSB NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वी वाहिनी, एसएसबी, जयनगर की बीओपी परसा (एफ कंपनी) की ड्यूटी पार्टी द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर सीमा स्तंभ संख्या-297/1 के निकट (लगभग 200 मीटर भारत की ओर) नाका ड्यूटी के दौरान एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
इस ऑपरेशन में नेपाल से भारत में अवैध रूप से तस्करी कर लायी जा रही नेपाली सॉफी (300 मि.ली./बोतल) की कुल 570 बोतलें जब्त की गईं। साथ ही एक तस्कर को भी मौके से पकड़ा गया, जिसकी पहचान रामरेक महतो, उम्र-लगभग 65 वर्ष, पिता का नाम-दसाई महतो, निवासी गाँव-जड्डूपट्टी, थाना-चरौत, जिला-सीतामढ़ी, बिहार के रूप में हुई है।जब्त की गई वस्तुओं एवं आरोपी को संबंधित प्रक्रिया के तहत पुलिस थाना मधवापुर को सुपुर्द किया गया है।
इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल राष्ट्र की सुरक्षा और सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम के लिए सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके।