MADHUBANI NEWS :
मधुबनी : भारत सरकार छात्राओं को स्किल विकास सहित रोजगार उपलब्ध करने के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। डॉ. विनय कुमार दास व डॉ. रानी सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डॉ. रानी सिंह ने कहा कि झूमक लाल महिला कॉलेज में एप्रेंटिस ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है। इसमें शामिल होने के लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।
मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को रोजगार दिया जाएगा।
क्या कहते हैँ प्राचार्य :
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि भारत सरकार महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए इस तरह का स्किल विकास प्रशिक्षण दे रही है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रोजगार का अवसर मिलेगा।
वहीँ, तकनीकी पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि अभी छात्राओं को दो सत्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए 6 मई मंगलवार तक निबंधन किया जाएगा।