MADHUBNANI
मधुबनी : मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी द्वारा वर्षो से लंबित जातीय जनगणना की मांग की स्वीकृति देने पर रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के आह्वान पर आभार यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रंजीत कामत ने की। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश में जातीय जनगणना कराने का कैबिनेट में मंजूरी देना एक ऐतिहासिक फैसला है। इस खुशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अभार यात्रा निकाल कर धन्यवाद यापन किया गया।
पिछले दिनों बाल्मीकि नगर के कन्वेशन हॉल में तीन दिवसीय राष्ट्रीय लोक मोर्चा का चिंतन शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें जातिय जनगणना की भी मांग सभी पार्टी के कार्यकर्ता के सहमति की गयी थी। साथ ही 14 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें से पहली मांग जातीय जनगणना को प्रधानमंत्री ने स्वीकृति दी है। अन्य मांगों को भी मानने के लिए विचार करने की अपेक्षा है।
इस कार्यक्रम में वैद्यनाथ मेहता, नवीन सिंह कुशवाहा, शंकर प्रसाद, रामसागर शर्मा, नंद कुमार पासवान, मनोज सिंह, नंद लाल सिंह, शैलेन्द्र, अभिषेक, अरुण कामत, पशुराम कामत, गणेश कामत ने भाग लिया।