DARBHANGA NEWS :
दरभंगा : वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के खिलाफ आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले हो रहे आन्दोलन को देश की भावना के विपरित बताते हुए दरभंग सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने कहा है कि देश के कानून से ऊपर कोई नहीं है। पर्सनल लॉ बोर्ड को अपनी सीमा रेखा को समझना चाहिए।
सांसद डॉ० ठाकुर ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधियों के द्वारा सड़क से संसद तक के आन्दोलन को सिर्फ गुंडा गर्दी करार देते हुए कहा कि इस कानून के अमल में आने के बाद बहुसंख्यक मुसलमानों पर सीमित वर्ग के सामंती मुसलमानों के शोषण पर विराम लगना शुरू हो चुका है, इस तरह के आन्दोलन की घोषणा उसी बौखलाहट का परिणाम है।
सांसद डॉ० ठाकुर ने इस संशोधन विधेयक को गरीब मुसलमानों के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से दशकों से मुस्लिम समाज के उपेक्षित तथा शोषित वर्ग को समानता का अधिकार मिलेगा। सांसद डॉ० ठाकुर ने इस कानून को पारदर्शिता जवाबदेही तथा समानता के नए युग का उदाहरण बताते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत अब अमृतकाल में सशक्त, समृद्ध और समतामूलक भविष्य की ओर अग्रसर हो रहा है, जहां हर संसाधन का उपयोग जनहित और राष्ट्रीहित में सुनिश्चित किया जाएगा।
सांसद डॉ० ठाकुर ने मुस्लिम समाज से वक्फ संशोधन कानून को समर्थन करने का आग्रह करते हुए कहा है कि सबका साथ सबका विकास मोदी सरकार का मूलमंत्र है और वक्फ संशोधन कानून उसी मूलमंत्र का एक उदाहरण है।