MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली ( मिथिलेश यादव ) :
मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के दतुआर गांव स्थित शिवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ शंभू सिंह के घर में सोमवार की शाम को पटना से आई एक दवा कंपनी की टीम द्वारा खजौली थाना पुलिस के सहयोग से की गई छापेमारी में अवैध दवा एवं शैम्पू बनाने के गोरख धंधे का खुलासा हुआ है। छापेमारी दल ने बड़ी मात्रा में नकली दवा, शैंपू एवं रैपर सहित अन्य सामान बरामद की है।
इस सिलसिले में महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिला निवासी व ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, पटना के मुख्य जांचकर्ता रवि पांडे के आवेदन पर स्थानीय थाना में कॉपीराइट एक्ट एवं ट्रेडमार्क एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में उल्लेख किया गया है कि कंपनी को कुछ दिन पूर्व सूचना मिली की खजौली थाना क्षेत्र के दतुआर गांव निवासी शिवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ शंभू सिंह के मकान में उनके कंपनी के नाम से नकली शैम्पू एवं दवाई बेचने का कार्य किया जा रहा है।
कंपनी की सूचना पर थानाध्यक्ष के सहयोग से गठित की गई पुलिस टीम के साथ जब दतुआर गांव स्थित शंभू सिंह के घर में छापेमारी की गई तो घर से 100 एमएल का कीटो सिरप 250 पीस, स्टिकर 3000 पीस, खाली डब्बा 409 पीस, 200 एमएल का बिकोसुल प्लस सीरप, फाइजर कंपनी का 100 पीस, 100 एमएल का पोलिबियन सीरप पी एंड जी कंपनी का 100 पीस, ट्रिपलिक्सम टैबलेट 315 पैकेट, सर्विया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित बरामद किया गया।
मामले में कॉपीराइट एक्ट 63, 64, 65 एवं ट्रेडमार्क एक्ट 103, 104, 105 का उल्लंघन मानते हुए गृहस्वामी शंभू सिंह के विरुद्ध समुचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया है। अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।