MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर :
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर ईस्ट सेन्ट्रल रेल्वे इम्प्लाईज यूनियन दरभंगा शाखा के तहत जिले के जयनगर रेल्वे स्टेशन परिसर में संरक्षक भूषण सिंह के नेतृत्व में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।
स्थल पर इसीआरईयू जयनगर के नेता कृष्ण कुमार कामत के अध्यक्षता में और संयुक्त सचिव मो० इम्तियाज के संचालन में सभा आयोजित किया गया, जिसमें ऐक्टू से जूड़े विभिन्न यूनियन नेतृत्वकारी साथियों के अलावे दर्जनों रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।
संकल्प सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के संरक्षक भूषण सिंह ने कहा कि 1886 में अमेरिका के मजदूरों ने लिए 8 घंटे काम के लिए आंदोलन किए थे, जो पूरी दुनिया के सभी मजदूरों के बिच अपने अधिकारों के लिए आंदोलन का इतिहास रचा और भारत में 1923 चैन्नई को पहली बार मजदूरों ने मजदूर दिवस के रूप में मनाया गया।
आज मोदी सरकार के द्वारा मजदूर विरोधी तीन संसोधित काला कानून थोप कर पूनः गुलामी की जंजीरों मे बांधना चाहते हैं। आठ धंटा काम के बदले 12-14 घंटा काम कराने एवं निजीकरण मजदूरों की छंटनी ऑप्स पुनारा पेंशन समाप्त करना और यूपीएस-एनपीएस लागू करना तथा निजीकरण के तहत ठेका मानदेय पर बहुत कम मजदुरी पर काम करना मजदूरों का शोषण है।
इस मजदूर विरोधी शासन सत्ता के खिलाफ और मजदूरों के अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष करने की संकल्प लेने कि आह्वान किया। जल्द ही स्थानीय स्तर पर रेल्वे बॉगी प्लेटफार्म सहित अन्य क्षेत्रों में सफाई व अन्य ठेका पर कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी से कम मजदुरी भूगतान करने खिलाफ और न्युनतम मजदुरी दिलाने कि मांग को लेकर यूनियन के द्वारा संविदा पर कार्यरत मजदूरों के बिच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में कृष्ण कुमार कामत संयुक्त सचिव, मो० इम्तियाज, अमीत कुमार माल अधीक्षक, टीसी उदय प्रकाश, पंकज कुमार झा बुकिंग क्लर्क, जवाहर लाल, रजक मुकुल एक्का, गगन कुमार, टीएनसी ओमप्रकाश दास, त्रिपाल सिंह, लक्ष्मण राय, विनय कुमार, कुली पंचू दास, जाकिर के अलावे ऐक्टू से संबंधित युनियन के नेतृत्वकारी साथी मो० रशीद अंसारी, साविर, भोला पासवान, राजन कंजर, तस्लीम के अलावे अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।