MADHUBANI / JAINAGAR / EDUCATION NEWS
मधुबनी/जयनगर :
मजदूर दिवस के अवसर पर जिले के जयनगर प्रखंड मे चक्रवर्ती सम्राट अशोक विचार मंच, जयनगर, मधुबनी के तत्वाधान में जयनगर फरदाही टोल स्थित महादलित मुहल्ला(लक्ष्मी महरा टोल) में कक्षा 1 से 8 के छात्र/छात्राओं (विशेष आवश्यकता वाले छात्र) के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। चक्रवर्ती सम्राट अशोक विचार मंच के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा के अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्या अंजली कुमारी, मंच के संरक्षक धनुषलाल महतो व जगन्नाथ सिंह, कार्यकारिणी सदस्य ललित सिंह, रविंद्र सिंह, रंजीत सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, दिलीप सिंह, शिक्षक अरुण कुमार सिंह, ग्रामीण परीक्षण यादव, विलक्षण यादव, भोला यादव व अन्य शिक्षाप्रेमी, समाजसेवी उपस्थित थे। विदित हो कि चक्रवर्ती सम्राट अशोक विचार मंच अपने गठन काल से ही पर्यावरण व शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।