MADHUBANI / BABUBARHI / ELECTRICITY NEWS :
मधुबनी/बाबूबरही (ललित सिंह) :
मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड मे बिजली चोरी कर उपयोग करने की मामला सामने आया है। उक्त मामले में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बाबूबरही के कनीय विद्युत अभियंता नंदकिशोर कुमार ने दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। मामला थाना क्षेत्र के भूपट्टी और सोनमती गाँव की है।
गौरतलब है कि गुप्त सूचना पर विद्युत ऊर्जा चोरी रोकने हेतु छापेमारी दल गठन कर छापेमारी किया गया, जहां भूपट्टी गांव के राहुल पासवान तथा सोनमती गाँव ले इंद्रदेव प्रसाद यादव का विभाग द्वारा बिजली बिल बकाया रहने के कारण पूर्व में ही बिजली विच्छेद कर दिया गया था। इसके उपरांत भी दोनों उपभोक्ताओं ने बकाया बिजली बिल भुगतान किये वैगैर मेन तार से टोकन फंसा कर अपने आवास परिसर में बिजली उपयोग कर रहे थे।
गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी के दौरान अवास परिसर में चोरी छुपे बिजली उपयोग करते दोनों व्यक्ति पाया गया। चोरी छुपे बिजली उपयोग करने से विभाग को 3216 रुपये की क्षति हुई है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष चन्द्रमणि ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। छापेमारी दल में दीपक कुमार, मो० सदरे, महेन्द्र कुमार, विनोद साह सहित अन्य लोग थे।