MADHUBANI / BABUBARHI NEWS :
मधुबनी/बाबूबरही (ललित सिंह): मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र से एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी का पहचान अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गिदरगंज गांव के मो इसराहुल हक के रूप मे हुई है, जो फुलपरास में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत है। इनके विरुद्ध बाबूबरही में चार और अंधराठाढ़ी थाना में में तीन मामले दर्ज है।
इस बाबत स्थानीय थानानाध्य चंद्रमणि ने बताया कि बाबूबरही थाना क्षेत्र के सर्रा गांव के मो० मोसलिम ने इसराहुल हक सहित छः लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपी जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया है। जमीन छोड़ने के एवज में दस लाख रुपये की मांग कर रहा है। पूर्व में जमीन पैमाइस के दौरान मारपीट किया था। छः आरोपियों में से एक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।