MADHUBANI / LAKHNAUR/ CRIME NEWS :
मधुबनी / लखनौर : बीते 26 अप्रैल को जिले के झंझारपुर अनुमंडल के लखनौर थाना क्षेत्र स्थित मैवी रही टोला में देर रात करीब 01:30मिनट पर दो सगे किराना व्यापारी भाइयों के घर पंद्रह से बीस की संख्या में पहुंचे डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर लखनौर थानाध्यक्ष रेनू कुमारी द्वारा गंभीर गलती करते हुए डकैती की घटना को चोरी की घटना बना कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले में मधुबनी एसपी योगेन्द्र कुमार ने गंभीरता दिखाते हुए संज्ञान लिया और बुधवार को खुद ही घटनास्थल की जांच करने पहुंच गए। एसपी ने दोनों पीड़ित गृहस्वामी भाइयों अशोक महतो एवं सुनील महतो और घर की महिलाओं से बारी बारी से पूछताछ किया।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष रेनू कुमारी से इस मामले में शो-कौज किया गया है। उन्होंने झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार को इस मामले में चोरी की प्राथमिकी को डकैती की प्राथमिकी में तब्दील करने का निर्देश भी दिया, साथ ही इस घटना को लेकर उन्होंने एक विशेष टीम भी गठित किया है।
आपको बता दें कि झंझारपुर अनुमंडल के लखनौर थाना क्षेत्र स्थित मैवी रही टोला में 26 अप्रैल की रात करीब 01:30 मिनट पर दो सगे किराना व्यापारी भाइयों के घर पंद्रह से बीस की संख्या में पहुंचे डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। डकैतों ने गृहस्वामीयो के घर पर जमकर लुट-पाट की थी और घर के लोगों को मारपीट कर जख्मी भी कर दिया था।
इस घटना को लेकर लखनौर थानाध्यक्ष रेनू कुमारी द्वारा गंभीर गलती करते हुए डकैती की घटना को चोरी की घटना बना कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
- मामले को लेकर एसपी ने लिया संज्ञान
उपरोक्त मामले पर मधुबनी एसपी योगेन्द्र कुमार ने मंगलवार को पीड़ित द्वारा जनता दरबार में मामले के बारे में बताया गया। इसके बाद मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने संज्ञान लिया और बुधवार को खुद ही घटनास्थल की जांच करने पहुंच गए। जांच के लिए पहुंचे एसपी ने दोनों पीड़ित गृहस्वामी भाइयों अशोक महतो एवं सुनील महतो और घर की महिलाओं से बारी-बारी से पूछताछ किया और घटना के संबंध में जानकारी लिया। पीड़ितों ने एसपी को बताया कि किस तरह डकैतों ने इनलोगों के गहने उतरवाए और किस तरह मारपीट किया गया और हथियार लहराए गए।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने जांच के बाद मीडिया से बात करते हुए लखनौर थानाध्यक्ष रेनू कुमारी द्वारा की गई गलती को लेकर कहा कि आश्चर्य होता है कि डकैती को चोरी की घटना बनकर प्राथमिकी दर्ज की गई।
- एसपी मधुबनी ने थानाध्यक्ष से मांगा शो कौज
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष रेनू कुमारी से इस मामले में स्पष्टीकरण (शो कौज) पूछा गया है। उन्होंने झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार को इस मामले में चोरी की प्राथमिकी को डकैती की प्राथमिकी में तब्दील करने और संपूर्ण मामले की जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया है। रिपोर्ट आने का बाद उससे संबंधित उचित कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि इस घटना में गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के बाद उसकी संलिप्तता और डकैती की भी पुष्टि हुई, जिसके बाद अन्य लोगों एवं समान की बरामदगी को लेकर उन्होंने एक विशेष टीम भी गठित किया है। पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है बहुत जल्द इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। लेकिन जिस तरह से एसपी इस मामले को लेकर आश्चर्य और गंभीर थे, उससे यह स्पष्ट लग रहा था कि लखनौर थानाध्यक्ष रेनू कुमारी पर कड़ी कार्रवाई होनी तय है।