MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी/लदनियां : मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र में जारी अवैध खनन ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। स्थानीय प्रशासन एवं खनन विभाग के कमाऊ प्रवृति के कारण प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार बदसूरती जारी है। शिकायत के बाद भी अधिकारी सुधी नहीं ले रहे है।
- शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं ले रहा है सुधी
वहीं, अवैध खनन कर मोटी कमाई करने वाले जेसीबी एवं ट्रेक्टर मालिक के द्वारा पदमा-छपकी पीडब्ल्यूडी सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ती ट्रेक्टर से उड़ती धुल के कारण लोगों को उक्त मुख्य सड़क से चलना और गुजरना खतरा को आमंत्रित कर रहा है। लोगों का आरोप है कि खनन विभाग में शिकायत दर्ज कराने के बाद आने वाले अधिकारी ऊंची पहुंच एवं रुपए के बल पर अपना धंधा बिना रोक-टोक चला रहा है।