MADHUBANI / BJP NEWS :
मधुबनी : मधुबनी नगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय सभागार में जिलाध्यक्ष प्रभाँशु झा ने प्रेस के माध्यम से स्थानीय राजद नेता महताब सिद्धिकी की जमकर निंदा की।
उन्होंने कहा कि स्थानीय राजद नेता महताब सिद्धिकी ने मधुबनी के महिला यूट्यूबर को फोन करके किया डिजिटल एवं मानसिक ब्लात्कार किया है।
उन्होंने जिस तरह अभद्र भाषा का व्यवहार किया, वह घृणा से भी घृणास्पद है। राजद नेता सिद्दीकी ने मोबाइल पर फोन करके महिला यूट्यूबर को गन्दी-गन्दी गाली दिया, साथ ही यह धमकी दी, यह अत्यंत घृणित है। भाजपा इस तरह के लोगों पर कानूनी कारवाई की मांग करती है।
साथ ही कांग्रेस नेता सह मधुबनी के उप मेयर मो. अम्मानुल्लाह खान के इशारे पर राजद नेता महताब सिद्धिकी के द्वारा महिला यूट्यूर को मानसिक रूप से प्रतारित किया जाना बिल्कुल ही अनुचित है।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभाँशु झा ने बताया की मधुबनी पुलिस ऐसे लोगों को अबिलम्ब गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाई करें, अन्यथा भाजपा मधुबनी के द्वारा पुलिस कप्तान एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों पर अबिलम्ब कार्यवाई की मांग करेगी।
इस मौके पर कई भाजपा के कार्यकर्त्ता मौजूद थे।