MADHUBANI / BENIPATTI NEWS :
मधुबनी/बेनीपट्टी : मधुबनी जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देशानुसार यह वितरण बेनीपट्टी अनुमंडलीय बुनियाद केंद्र से किया गया।
बेनीपट्टी बुनियाद केंद्र, मधुबनी पर तरह दिव्यांग लाभुकों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल दिया गया।
जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के पंद्रह लाभुकों को कॉल करके बुलाया गया, जिसमे से तरह लाभुक ट्राइसाइकिल लेने आए। वितरण एडीएसएस आशीष अमन के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया।
वितरण के पहले लाभुकों को यूडीआईडी बनाने के महत्वता के विषय में बताया गया एवं आवेदन करने हेतु अनुरोध किया गया, साथ ही ट्राइसाइकिल चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसके पश्चात वितरण किया गया।
वितरण के समय शम्भु कुमार, कामिनी कुमारी, अनीश कुमार, नवल किशोर एवं अन्य कर्मीगण उपस्थित थे।