MADHUBANI NEWS :
मधुबनी : जिला परिषदन, मधुबनी के सभागार में जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार झा ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि दिनांक 24 अप्रैल 2025 को पंचायती राज दिवस के उपलक्ष पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी जिला के झंझारपुर में विदेश्वर स्थान के “लोहना दक्षिण” पंचायत में ऐतिहासिक सभा का आयोजन होने पर मधुबनी जिला के एनडीए के सभी कार्यकर्ता एवं जदयू के बूथ स्तर से लेकर पंचायत, प्रखंड, जिला स्तर तथा सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को लाख-लाख बधाई प्रेषित करते हैं। इस तपती धूप एवं उमस में उनके कठिन परिश्रम से यह ऐतिहासिक सभा सफल हुआ।
मधुबनी जिला में इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने के लिए राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा एवं झंझारपुर के जदयू सांसद रामप्रीत मंडल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्री ललन कुमार सिंह, एनडीए घटक दल के शीर्ष नेता जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, चंदन कुमार सिंह मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) जदयू सहित प्रदेश स्तर से आए हुए तमाम शीर्ष नेताओं को धन्यवाद एवं आभार तथा एनडीए के मधुबनी जिला के सभी सांसद, विधायक, मंत्री गण, विधान पार्षद पंचायती राज के सभी प्रतिनिधि गण, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत के सभी प्रतिनिधियों को सहृदय आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ। मैं उम्मीद करता हूं कि आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए मधुबनी जिला के 10 में से 10 सीट जीता कर हाथों को मजबूत करूंगा।इस मौके पर प्रभात रंजन, जिला प्रवक्ता आलोक कुमार, युवा प्रदेश महा सचिव राजा चौधरी, विनोद मंडल, पवन चौधरी आदि दर्जनों साथी उपस्थित थे।