MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली : मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय छपराढ़ी के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक महेन्द्र नारायण के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सोमवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर शिक्षक राम परीक्षण यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने सेवानिवृत शिक्षक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभी ने उन्हें एक मिलनसार एवं मृदुभाषी शिक्षक बताया।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत शिक्षक श्री नारायण अपने सेवाकाल के दौरान सदा छात्रों के शैक्षिक विकास को तत्पर रहे। वे एक प्रभारी प्रधानाध्यापक के तौर पर हमेशा विद्यालय के विकास को भी अग्रसर रहे। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक इन्द्रदेव पासवान के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा उन्हें अंग-वस्त्र, पाग-दोपटा एवं ट्रॉलिबैग देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शिक्षक कमल कामत, रामवृक्ष राम, शिव शंकर कुमार संतोष, श्रवण कुमार, राजबीर राम, अभय राम, उमेश प्रसाद, सुधांशु शेखर, शंकर दयाल, जितेश ठाकुर, शिवम भारद्वाज, संतोष कुमार राम, रिधीमा कुमारी, ज्योति कुमारी, सुधीर चौधरी, शिवेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।