MADHUBANI / PHULPARAS NEWS :
मधुबनी/फुलपरास : बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल द्वारा दिव्यांग लाभुकों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया।
यह वितरण फुलपरास अनुमंडलीय बुनियाद केंद्र से किया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा आशीष अमन के द्वारा बताया गया कि वितरण मंत्री के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया।
मंत्री द्वारा बुनियाद केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया गया तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं का भी जायज़ा लिया गया। उनके द्वारा सभी दिव्यागजनों को लाभ ससमय देने का निदेश दिया गया।
वितरण के पूर्व सभी दिव्यांगों को बैटरी चालित ट्राईसाईकिल चलाने का प्रशिक्षण दिया गया एवं परिवहन के सभी नियमों का पालन करने हेतु भी अनुरोध किया गया।
इस मौके पर डीपीएम मनीषा कुमारी, भारत भूषण, ब्रजेश कुमार एवं अन्य कर्मीगण उपस्थित थें।