DHARBHANGA NEWS :
दरभंगा : सर्व हिंदू समाज के द्वारा आम सभा की बैठक रिटायर भारत सरकार के फौजी महेंद्र फौजी की अध्यक्षता में और विश्व हिंदू परिषद प्रांत गौ रक्षा विभाग के अध्यक्ष विजय झा के नेतृत्व में मारवाड़ी कॉलेज गंगा सागर शिव मंदिर के प्रांगण में बैठक आहूत की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से 48 वार्ड से राम भक्त उपस्थित हुए। इस बैठक में उपस्थित सभी राम भक्तों के द्वारा देश में हो रहे विधर्मियों द्वारा हिंदू समाज पर अत्याचार और निर्मम हत्या का मुंह तोड़ जवाब कैसे दिया जाए, जिसके निमित्त सभी लोगों ने विचार-विमर्श किया। इन सभी विचार विमर्श के बाद सर्व सहमति से आगामी 29 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार स्थान शिवाजी नगर काली मंदिर के प्रांगण से विशाल मसाल जुलूस निकाली जाएगी। यह मसाल जुलूस शिवाजी नगर, नगर थाना से होते हुए सब्जी मंडी, सुभाष चौक, फल मंडी होते हुए मुख्य मार्ग से दरभंगा टावर पर यह मसाल जुलूस को विराम दिया जाएगा।
वही, इस बैठक का अध्यक्षता करते महेंद्र फौजी ने सभी नगर वासियों से आग्रह पूर्वक निवेदन किया की सभी लोग अधिक-से-अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस मसाल जुलूस को सफल बना दे। यह देश और धर्म की बात है, इसमें किसी भी सनातनियों को घर बैठने नहीं चाहिए। सभी को घर से निकलना चाहिए, ताकि भी विधर्मियों को जो देश में देशद्रोही का कार्य करता है और सनातनियों पर निर्मम हत्या व प्रहार करता है, उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। इसके लिए हम सभी सनातनियों को एक होकर शिवाजी काली मंदिर प्रांगण में अवश्य पधारे और इस मसाल जुलूस में अधिक-से-अधिक संख्या में सम्मिलित होकर मसाल जुलूस को सफल बनावे।
वही, इस कार्यक्रम में सर्व सहमति से कार्यक्रम प्रमुख के रूप में राजीव प्रकाश मधुकर, कार्यक्रम के संयोजक पंकज बाड़ी, सह संयोजक मुन्ना ठाकुर को बनाया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक मंडल के रूप में महेंद्र फौजी, विजय झा, रवि के पटवा, परशुराम गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, महादेव, मनीष, उमेश मंडल, चेतन बाड़ी, गोपाल, को चुना गया।
वहीं, इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु युवा सदस्य के रूप में विकास कुमार साहनी, विक्रम सहनी, सुमित कुमार राय, आदित्य मोनू भगवाधारी, सौरभ सुमन, मोहित कुमार, विशाल कुमार, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार, रवि कुमार, राजकमल, सूरज मिश्रा, मुन्ना राम, बमबम उर्फ राजेश मोहन बारी, बादल बारी, महादेव साह, राजेश कुमार मंडल को सदस्य के रूप में चुना गया।
इस अवसर पर सैकड़ो लोग इस बैठक में उपस्थित हुए।