MADHUBANI NEWS :
मधुबनी : मधुबनी जिला के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रखबाड़ी गांव निवासी मनोहर कामत के 25वर्षीय पुत्र जितेंद्र कामत की संदिग्ध मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। इधर मृतक जितेंद्र कामत के आकस्मिक मौत की सूचना से परिजन परेशान है। परिजनों ने प्रेम प्रसंग में जितेंद्र कामत की हत्या होने का आशंका जाहिर किया है। मृतक जितेंद्र कामत के पिता मनोहर कामत ने बताया कि बगल के गांव के ही एक लड़की एवं उसके परिजनों ने मेरे पुत्र को फोन कर बुलाया और उसके साथ मारपीट किया।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी मेरे पुत्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मनोहर कामत की माने, तो उसके पुत्र जितेंद्र कामत की मौत होने बाद उसे सूचना दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की लिखित सूचना पुलिस को दी गई है। वही रुद्रपुर थाना के एसआई सिकंदर पासवान ने बताया कि मृतक जितेंद्र कामत के पिता मनोहर कामत के द्वारा आवेदन मिला है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि शव के पोस्टमार्टम होने के बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर पुलिस तेजी से कार्रवाई करेगी।