MADHUBANI / BISFI NEWS :
मधुबनी/बिस्फी : मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड में राजकीय प्राथमिक विद्यालय छोरहिया के परिसर में गुरुवार को पहलगाम में आतंकियों के द्वारा कायरता पूर्ण हमले में मारे गए सभी निर्दोष लोगों के प्रति श्रद्धांजलि दिया गया। सभी शिक्षक एव छात्रों के द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुये विद्यालय के प्रभारी सह परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि आतंकियों ने जिस तरह की घटना का अंजाम दिया उसकी हम घोर निंदा करते हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। ऐसी घटना को रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए। इस हमले में मारे गए लोगों के सज्जनों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। आतंकियों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
इस मौके पर सहायक शिक्षिका आरती कुमारी, नीलम कुमारी, कु प्रियंका सहायक शिक्षक अनोज कुमार यादव एवं बसंत सदाय समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।