MADHUBANI NEWS :
मधुबनी : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को आतंकियों द्वारा किये गए सामुहिक नृशंस हत्या पर इंडियन सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की जिला इकाई की ने शोक सभा आयोजित की। ये कार्यक्रम जिलाध्यक्ष ज्योति रमण झा बाबा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में संध के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह, मुख्य प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार डॉ. आशुतोष सिंहा, उपाध्यक्ष वेदानंद साह, महासचिव सत्येंद्र पासवान, डॉ. पंकज कुमार झा, श्री नारायण मिश्रा, रेवती रमण झा, कपिल देव झा, चंदेश्वर खां, कांतिधारी सिंह, छाया मिश्रा, प्रो.शुभकुमार वर्णवाल, उदय जायसवाल, सुभेषचंद्र झा सहित बड़ी संख्या में संध के अधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया।
मौके पर वक्ताओं ने समवेत स्वर में इस आतंकवाद व आतंकी घटना की तीव्र भत्सर्ना की। सबों ने कहा कि प्रधानमंत्री इस बार कठोर व कारगर कदम उठाए सभी 140करोड़ देश की जनता आपके साथ है।