MADHUBANI / MADHWAPUR NEWS :
मधुबनी/मधवापुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देर शाम जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट में एक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च की शुरुआत सरदार चौक स्थित तपस्या एकेडमी से हुई, जो नेता जी चौक होते हुए राम जानकी चौक के आंबेडकर पार्क तक पहुंची। वहां पहुंचकर लोगों ने आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन धारण किया। इस कैंडल मार्च का नेतृत्व विद्यालय के डायरेक्टर विशाल विक्रांत ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुई। मार्च के दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “तुमको मुंहतोड़ जवाब देंगे” हर गोली का हिसाब होगा, जैसे नारे गूंजते रहे। हाथों में जलती मोमबत्तियाँ, तख्तियाँ और तिरंगे थामे बच्चों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की। “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
इस अवसर पर शिक्षक विशाल विक्रांत, अभिषेक पटेल, सौरभ सुमन, पिंटू कुमार, अमित भारती, कृष्णा कुमार, गुड्डी रानी, कंचन कुमारी, नेहा कुमारी और गौरव कुमार समेत अन्य ने कहा कि पूरे देश का हर नागरिक और छात्र भारत सरकार और सेना के साथ खड़ा है। उन्होंने मांग की कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा सिंधु जल समझौते को रद्द करने का निर्णय सराहनीय है, जिससे पाकिस्तान को अपनी गलती का एहसास होगा।
कैंडल मार्च के दौरान छात्रों ने केंद्र और राज्य सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की। शहरवासियों ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए हम सभी को मिलकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी होगी। देश के जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद का जवाब देगा। यह कैंडल मार्च सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ जनआंदोलन का प्रतीक है। युवाओं से अपील की गई कि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं और आतंकवाद के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाएं। यह मार्च एक स्पष्ट संदेश था कि भारतवासी आतंक के आगे कभी नहीं झुकेंगे।