MADHUBANI / DIATRICT ADMINISTRATION NEWS :
मधुबनी : मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित “जनता के दरबार में जिलाधिकारी” कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार, 25अप्रैल को कुल 48 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले।
प्रखंड अंधराठाढ़ी निवासी मो० नसीबुल ने ग्राम पंचायत-मदना के सरपंच के द्वारा बलपूर्वक पोखर खुदवाने से संबंधित शिकायत किया।
मधुबनी जिला निवासी चंदेश्वर ठाकुर के द्वारा बिजली नहीं लगने के बावजूद बिजली बिल आने से संबंधित आवेदन दिया।
प्रखंड पंडौल निवासी राजेश कुमार सिंह जिला मधुबनी थाना सकरी के द्वारा पंडोल अंचल अंतर्गत नरपतिनगर मोजे में निबंधित केवाला संख्या-9042 द्वारा क्रय किए गए भूमि को गलत रूप से जमाबंदी कायम करके अवैध बिक्री करने से संबंधित शिकायत किया।
मधुबनी जिला निवासी वीरेंद्र कुमार पासवान ग्राम-कमलपुर पोस्ट-खरौआ, थाना-रहिका के द्वारा चालक पद पर नियुक्ति करने से संबंधित आवेदन दिया।
प्रखंड खुटौना निवासी युक्तिनाथ यादव ने निजी जमीन पर अवैध रूप से सड़क निर्माण किए जाने से संबंधित शिकायत किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उक्त अवसर पर डीडीसी दीपेश कुमार उपस्थित थे।