MADHUBANI NEWS :
मधुबनी : मधुबनी नगर के गांधी चौक पर बीते 22अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना में शिकार हुए मृतकों की स्मृति में व्यापार संघ,मधुबनी ने कैंडल मार्च निकाल कर मौन प्रदर्शन किया।
प्रहलाद पुर्वे के नेतृत्व में गुरुवार शाम 6.30 बजे हाथों में कैंडल लेकर मौन जुलूस निकाला गया। 7बजे कैंडल मार्च नगर के गाँधी चौक पहुंचा, जहां लोगों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि ये पाकिस्तान और आतंकीयों की एक कायराना हरकत है, जिसकी हम लोग कड़ी निंदा करते हैं। साथ ही सरकार से इसका बदला लेने की मांग की।
इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, प्रहलाद पुर्वे, पवन कापड़ी, बब्लू राउत समेत दर्जनों गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों के अलावा कई छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।