MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले के जयनगर के उच्च विद्यालय मैदान परिसर मेंन्यू वेव क्रिकेट एकेडमी जयनगर के द्वारा सात दिवसीय अंदर सेवेनटीन चैंपियन कप 2025 मैच का आयोजन किया गया, जिसमें फाइनल मैच में जयनगर टीम ने मधुबनी टीम को हराया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। साथ ही खेल हमें अनुशासित होना सीखाता है।
इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण यादव ने कहा कि खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का भव्य आयोजन होने से खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं।
इस अवसर मनीष जायसवाल, प्रफुल कुमार, प्रभाकर कर्ण, मुकेश कुमार, विक्की कुमार, कृष्णा कुमार, मोहम्मद सहादत, गौरी शंकर सहित अन्य मौजूद थे।
बता दें अंदर 16 में रवि साह,संघर्ष कुमार, गौरव कुमार,सिंधु कुमार,अंदर 19 में मनीष कुमार,अंदर 23 में सुमन कुमार चयनित हुआ है।