MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस दौरान निहत्थे नागरिकों की निर्मम हत्या पर शोक व्यक्त किया गया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह पूरा आतंकवाद पाकिस्तान प्रायोजित है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को ऐसी सजा दी जाए जो मिसाल बने। सभा के बाद कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस मौके पर राजद नेता ब्रज किशोर यादव, देवधा उत्तरी के सरपंच सुजीत साह, मोहम्मद मुबारक, विवेकानंद आर्टस ट्यूटोरियल देवधा केशव पाठक सहित अन्य कई युवा व आमजन मौजूद थे।