MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली : मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के महुआ एकडारा पंचायत के वार्ड दो छपराढी गांव स्थित पंचायत सरकार भवन की निर्माण कार्य के लिए कार्य सुरु होने से ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पंचायत सरकार भवन की समर्थन में बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने छपराढी चौक स्थित एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता पंचायत के उप मुखिया सत्य नारायण यादव ने किया।
इस दौरान बैठक में मौजूद ग्रामीण हीरालाल यादव, सत्यनारायण यादव, अमरेश यादव, यदुनन्दन यादव, शशी कुमार शर्मा, हरिशंकर ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, कारी यादव, बैद्यनाथ यादव, पवन कुमार, सचिन कुमार, राम उदगार यादव, राम पलट यादव, उमेश यादव, रजनीश यादव, राम चरित्र यादव सहित अन्य लोगों ने कहा कि पंचायत के मुखिया छठु पासवान के द्वारा छपराढी के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि जब छपराढी गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए कार्य शुरु हुआ, तो मुखिया छठु पासवान के द्वारा एक साजिश के तहत छपराढी के पंचायत सरकार भवन हटाकर अन्यत्र दूसरे जगह ले जाने की फिराक में लगा हुआ है।
वहीं ग्रामीणों ने मुखिया के विरुद्ध आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर्याप्त मात्रा में सरकारी जमीन रहने के बाबजूद अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए अपने मनचाहे जगहों पर पंचायत सरकार बनाने के लिए सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों पर दबाब डाल रहे है। वहीं ग्रामीणों एक स्वर में कहा कि जब लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत छपराढी गांव स्थित बीच चौराहा के पास कचड़ा घर की निर्माण हो सकता हैं, तो छपराढी में पंचायत सरकार भवन की निर्माण क्यों नही? वहीं अगर छपराढी गांव स्थित शुरू हो चुके पंचायत सरकार भवन की कार्य के साथ मुखिया द्वारा बरगलाने की कोशिश किया गया, तो यहां के आम-अवाम मुखिया के विरुद्ध आमरण अनशन करने पर मजबूर हो जाएगा।
इस मौके पर राजेंद्र राम, जयकिशोर राम, जयप्रकाश राम, बुधन राम, युगल राम, रामचंद्र साह, बैद्यनाथ साह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।