MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : पीएम नरेंद्र मोदी के मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के विदेश्वर स्थान में गुरुवार 24अप्रैल को आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले भर के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवान पूरी तरह से चौकस हैं। बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एसएसबी जवान दोनों देश आने जाने वालों की चेकपोस्ट गहन जांच व संदग्धिों से पूछताछ कर रहे हैं। वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। अवैध मार्गों पर होने वाली गतिविधियों की पड़ताल में भी एसएसबी के जवान जुटे हैं। बॉर्डर पार करने वाले लोगों को चेकपोस्ट पर अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है।