MADHUBANI / BENIPATTI :
मधुबनी/बेनीपट्टी : मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड में स्थानीय अनुमंडल रोड में संचालित सुरक्षा हॉस्पिटल के तरफ से रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन शहर के प्रसिद्ध डॉ. इमरान वहाब के नेतृत्व में आयोजित किया गया।इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में सुबह से ही मरीजों का काफी भीड़ भाड़ देखा गया। शिविर में हर विभाग के अलग अलग डॉक्टर मौजूद थे, जिन्होंने शिविर में आने वाले रोगियों के स्वास्थ्य का बारीकी से जाँच कर उन्हें उचित परामर्श व मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध कराया. साथ ही शिविर में आने वाले वैसे रोगी जिनका अल्ट्रासॉउन्ड जाँच आवश्यक था, उनका अल्ट्रासाउंड भी सुरक्षा हॉस्पिटल के तरफ से फ्री में किया गया।
इस बाबत शिविर में आये मरीजों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जाँच और उचित परामर्श सहित अल्ट्रासाउंड व दवाइयां भी फ्री में मुहैया कराया है, जिससे आम जण काफी लभान्वित हुए हैं। सुरक्षा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने इस शिविर के आयोजन और हॉस्पिटल के उद्देश्य को लेकर जानकारी देते बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों को कम से कम खर्च पर स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराना है, ताकि सुदूर ग्रामीण इलाके के लोग भी कम खर्च में सही इलाज करा सकें, जिसके लिए अनुमंडल रोड बेनीपट्टी स्थित सुरक्षा हॉस्पिटल दृढ संकल्पित है।
इस मौक़े पर डॉ. इमरान वहाब ने बताया कि सुरक्षा हॉस्पिटल एक विश्वास का नाम है, जहाँ बेहतर इलाज के लिए गरीब से गरीब लोग भी आते हैं और खुश होकर घर वापस जाते हैं।
इस मौके पर सैकड़ो लोग लाभान्वित हुए।