MADHUBANI / LAUKAHA NEWS :
मधुबनी/लौकहा :
मधुबनी जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चौक पर सुबह कपड़ा धोने गई बच्ची की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के उमेश कुमार राम की 11वर्षीय पुत्री निधि कुमारी के रूप में की गई।
घटना की सूचना मिलते ही घर एवं आसपास में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पिता उमेश कुमार राम और बच्ची मां सहित घर एवं आस पड़ोस के लोग दौड़े-दौड़े पोखर के पास आए, जहां पोखर से शव को निकल गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा।
मृतक के पिता उमेश कुमार राम ने बताया वे एक निजी क्लीनिक में कार्य करते हैं, जहां उन्हें बच्ची के डूब जाने की सूचना मिली।
वहीं, पुलिस घटना की छानबीन भी कर रही है ।