MADHUBNANI / RAJNAGAR :
मधुबनी/राजनगर : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान ने जिले के राजनगर प्रखंड के रामपट्टी में आम लोगों को 24 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री के विंदेश्वर स्थान में पंचायती राज दिवस पर सभा में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया।
वहीं, लोगों को संबोधित करते हुए रामप्रीत पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मिथिला का बहुत सम्मान किया है, अब प्रधानमंत्री मिथिला में आ रहे हैं। कांग्रेस के समय में मिथिला दो पार्ट में बंटा था। कभी मधुबनी-दरभंगा-समस्तीपुर से सहरसा जाने में तीन दिनों की दूरी तय करनी पड़ती थी, परन्तु एनडीए सरकार ने कोसी महासेतु बनाकर इसे एक कर दिया, जिससे सहरसा की दूरी कोसी महासेतु से बहुत कम हो गई है, जिसे अब लोग एक दिन में आते-जाते हैं।
वहीँ, प्रधानमंत्री की सभा में अधिक-से-अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील विधायक रामप्रीत पासवान ने की।