NEPAL / JANAKPUR NEWS :
नेपाल/जनकपुरधाम : नेपाल में जानकी नवमी के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग श्री रामानन्दिय श्री वैष्णव संघ,जनकपुरधाम ने की है। श्री रामानन्दिय वैष्णव संघ,जनकपुरधाम के अध्यक्ष तथा जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत श्री राम रोशन दास वैष्णव ने साधु संतों के शिष्ट मंडल के साथ रविवार को धनुषा के सीडीओ को प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा।
ज्ञापन पत्र सौंपने के बाद पत्रकारों को जानकारी दी है कि जगत जननी सीता (जानकी) करोड़ों हिंदूओं के आस्था की देवी है। भारत में भी जानकी नवमी पर सरकारी अवकाश रहता है।ऐसी स्थिति में नेपाल सरकार भी इस दिवस को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करें। 6मई (बैशाख 23गते) को जानकी नवमी है। जानकी नवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में नेपाल में भारत से श्रद्धालु जनकपुरधाम पहुंचते हैं।