MADHUBANI / BASOPATTI NEWS :
मधुबनी/बासोपट्टी : मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड में खजौली विधानसभा क्षेत्र हेतु भाजपा का झंडा दिखाकर स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि संजय महतो, हरिश्चन्द्र शर्मा ने प्रचार वाहन का शुभारंभ किया।
इस मौके पर जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बताया कि जिले के झंझारपुर प्रखंड के विदेश्वर स्थान में आगामी 24अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होना तय हुआ है, जिसके प्रचार-प्रसार हेतु जिले के खजौली विधानसभा क्षेत्र हेतु बासोपट्टी में भाजपा का झंडा दिखाकर प्रचार वाहन का शुभारम्भ करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया जा रहा है।
इस मौके पर कई भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे।