MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर वीरेंद्र कुमार, सचिव कल्पना सिंह, प्रबंधन समिति के सदस्य राम प्रसाद राऊत, सामाजिक कार्यकर्ता शंभू सिंह के उपस्थिति में श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी के जीर्णोद्धार से संबंधित औपचारिक विचार विमर्श किया।
श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी संस्था का पैन कार्ड, खाता का संचालन, श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी भूमि का सीमांकन, एवं गौशाला विकास पदाधिकारी बिहार पटना के द्वारा दी गई सूचना के आलोक में विचार-विमर्श किया गया।
अप्रैल माह में ही विधिवत श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी के प्रबंधन कमिटी की बैठक पर सहमति व्यक्त किया गया।
मौके पर श्री राऊत के द्वारा गौशाला प्रबंधन कमिटी का बैठक बुलाने एवं गौशाला भूमिका सीमांकन कराने का आग्रह किए, जिसे अनुमंडल पदाधिकारी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए पीएम मोदी के 24अप्रैल के कार्यक्रम के बाद बैठक बुलाने पर सहमति व्यक्त किए।
एसडीओ सह अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने तत्काल मौके पर पूर्व मध्य रेल,मधुबनी के आईओडब्लू रमेश कुमार से सीमांकन से संबंधित मोबाइल से बातचीत कर भी दिशा निर्देश दिए।
इस औपचारिक बैठक में श्री कृष्ण गौशाला सोसाइटी के सचिव कल्पना सिंह ने कहा कि शीघ्र ही भव्य मुख्य द्वार एवं गौशाला निर्माण के लिए अग्रसर कारवाई हेतु प्रयासरत हूं, जो प्रबंधन कमेटी के आम सहमति के आधार पर कार्य किया जाएगा।