MADHUBANI / ANDHRATHADI NEWS :
मधुबनी/अंधराठाढ़ी : मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी में इस्तिथ कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय की एक छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत होने का एक मामला प्रकाश में आया है। मृतका बच्ची सबाना परवीन(13) प्रखण्ड के धोकरा टोल के मो. अरमान की पुत्री है। पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच में जुट गयी है। परिजनों ने मृतका का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।
बता दें कि यह कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय अंधराठाढ़ी दक्षिण पंचायत में स्थित है, जिसमें एक सौ छात्राएं पढ़ती हैं। मिली जानकारी के मुताविक सबाना परवींन अपने ननिहाल में रहती थी, उसकी परिवरिश यही हुईं थी।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अन्य बच्चियों के साथ वह दाखिला लेने विद्यालय आयी थी। शुक्रवार को उसका नामांकन तो नही हुआ, किन्तु उसके अभिभावक के आग्रह पर उसे रात में विद्यालय में ही रहने दिया गया था। शनिवार की सुबह चार बजे में सबाना परबीन ने पेट में भयानक दर्द होने की बात कही। वार्डन रूबी कुमारी ने उसे खाने के लिए दवा की एक गोली दी थी। कुछ देर बाद बच्ची की हालत गंभीर हो गयी और उसने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर मृतका के परिजन जुटे और उसे अंधराठाढ़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये थे, जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विदित हो कि इस विद्यालय में छात्राओं की मौत की यह तीसरी घटना है।
घटना की खबर पसरते ही ग्रामीण और मृतक के परिजन विद्यालय में आकर हो-हंगामा करना शुरू किया। उनलोगों ने घंटो तक विद्यालय प्रशासन के ख़िलाफ जम कर नारेबाजी की। वे लोग त्वरित करवाई की मांग पर अड़े थे।
स्थानीय जनप्रतिनिधि, बीडीओ राकेश रोशन और पुलिस ने उन्हे शांत कराया। पुलिस लाश का पोस्टमार्टम कराना चाहती थी, किन्तु परिजनों ने मृतका का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।