MADHUBANI / JAINAGAR :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले के जयनगर प्रखण्ड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नित्यानन्द झा ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओ के विरूद्ध ईडी के कारवाई की कड़ी निन्दा करते हुये भाजपा सरकार से देश के प्रमुख ऐजेन्सियों के दुरुपयोग को बंद करने की मांग की है।
ज्ञातव्य हो कि ईडी के द्वारा 2014 से लेकर अब तक हजारों मामले दर्ज किये गये, जबकी सजा दो से चार लोगों को ही हुई है। ईडी का उक्त रिकार्ड ही उसके दुरुपयोग व राजनैतिक प्रतिशोध के लिये किये जा रहे उपयोग का जीवन्त प्रमाण है। इससे जहां दुनियां भर मे ईडी की स्थिति हास्यास्पद बना हुआ है। वही देश मे इसके साख पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।
उल्लेखनीय है कि कि जिस नेशनल हेराल्ड मामले मे राहुल गाँधी, सोनिया गांधी समेत अन्य लोगों के खिलाफ ईडी की कारवाई हो रही है,उसका स्वर्णिम इतिहास है। पराधीन भारत मे स्थापित इस अखबार ने न सिर्फ अंग्रेजो के खिलाफ जनचेतना को जागृत किया, बल्की आजादी के दिवानों की आवाज को इतना मुखर और बुलन्द किया कि अन्तत: अंग्रेजो को भारत छोड़ना पडा़।ऐसे शानदार अतीत के खिलाफ ईडी की कारवाई स्वतंत्रता संग्राम के लाखों सेनानियो का अपमान है।
उन्होने मांग की है कि सालो से चल रहे ईडी की इस कारवाई मे क्या मिला है, इसे सार्वजनिक किया जाय। क्योकि अब तक इस मामले मे न तो कुछ बरामद हुआ है, और न ही किसी भी व्यक्ति के द्वारा नेशनल हेराल्ड से बेजा लाभ लेने के सबुत ही मिले है।