MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 24 अप्रैल को जिले के झंझारपुर प्रखंड के विदेशवर स्थान में पंचायती दिवस के अवसर पर आगमन को लेकर विधायक अरुण शंकर के नेतृत्व में खजौली विधानसभा के जयनगर शहर के विभिन्न स्थानों पर जनसम्पर्क अभियान और आमंत्रण पत्र आमलोगों, दूकानदारों और महिलाओं के बीच जाकर बांटा जा रहा है।
इस अवसर पर प्रमिला पुर्वे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखा जा रहा है।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी नेतागण अपने स्तर से मधुबनी जिला में लोगों से सम्पर्क स्थापित कर रहे हैं।
इस जनसम्पर्क अभियान में विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार ऊर्फ उद्धव कुंवर, प्रमिला पुर्वे, सूरज गुप्ता, राजेश गुप्ता, गोपाल सिंह, रामजी गुप्ता, गोपाल सूरी, नीतीश प्रधान सहित कई कई अन्य कायकर्ता शामिल थे।