MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले के जयनगर में स्थानीय शहरी गैस एजेंसी ‘सपना इण्डेन इंटरप्राइजेज’ वितरक के गैस उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को गैस नहीं मिलने के कारण आक्रोशित होकर मधुबनी जिला के जयनगर के राजपुताना टोल में उपभोक्ताओं ने सड़क पर सिलेंडर रख कर विरोध जताया।
गैस उपभोक्ताओं का आरोप है कि घरेलू गैस के लिए सपना इण्डेन इंटरप्राइजेज वितरक गैस एजेंसी की गाड़ी गैस लेकर एक सप्ताह से ज्यादा दिन से यहाँ नही आ रही है। घरेलू गैस की किल्लत हो जाने व ससमय होम डिलेवरी नहीं होने से परेशानी बढ़ने लगी है। इस बाबत स्थानीय लोग एवं महिला गैस उपभोक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
मौके पर गैस उपभोक्ताओं में राम प्रमोद साह, नूरिया खातून, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद फिरोज, मोमिना खातून, विमला देवी, मोहम्मद आरजु, मोहम्मद अब्बास सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस मौसम में घरेलू गैस की आपूर्ति एक सप्ताह से ज्यादा दिन से नहीं होने से हमलोगों को खाना बनाने में काफी परेशानी हो रही है। गैस की किल्लत होने से हम लोग लकड़ी से अभी खाना बना रहे है। हम लोगों को अगर घरेलू गैस जल्द से जल्द एक दो दिन अंदर नही मिलता है, तो हमलोग सपना इण्डेन इंटरप्राइजेज के एजेंसी पर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
वही इस मामले को सपना इण्डेन इंटरप्राइजेज के श्यामलाल ठाकुर से पूछे जाने पर बताया कि गैस एजेंसी पर अभी गैस उपलब्ध नही है। गैस आने पर बहुत ही जल्द उपभोक्ताओं को दिया जायेगा।