MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी/लदनियां : प्रधानमंत्री की यात्रा 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर मधुबनी में प्रस्तावित है। एक ओर जहां प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है, वहीं दूसरी ओर एनडीए घटक दल के केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्री, विधायक सहित छोटे-बड़े नेताओं ने गांव-गांव घुम-घुम कर आम लोगों को प्रधानमंत्री की सभा में आने के लिए आमंत्रण पत्र का वितरण एवं आमंत्रण देना आरंभ कर दिया है।
शुक्रवार को जिले के लदनियां प्रखंड में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर, हरी ओम सिंह,विजय कुमार राम, उपेन्द्र पासवान, हरी नारायण सहनी भाजपा के मंगल बिहारी कामत एवं राम बहादुर सिंह को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाते देखा गया। नेताओं ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित यात्रा एवं सभा ऐतिहासिक बनाने की बात कही है। नेताओं ने बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से दुसरे विधानसभा क्षेत्र के वनस्पत अधिक लोगों को भाग लेने की बात कही है।