MADHUBANI / JAINAGAR :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिला के जयनगर के बेलही पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर-2 बल्डीहा गॉव में सक्सेस क्लासेस का उद्धघाटन बेलही पश्चिम पंचायत के सरपंच जहाँगीर हाशमी,अरुण यादव,रंजीत राय,आर्मी टेलर्स के संचालक मोहम्मद बेचन साह,सक्सेस क्लासेस के डायरेक्टर सदाम हुसैन,मोहम्मद हुसैन,अरशान साहेब ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर बेलही पश्चिम पंचायत के सरपंच जहाँगीर हाशमी ने कोचिंग संचालक को शुभकामना देते हुए कहा कि यहाँ कोचिंग सेंटर का अभाव था इसी को देखते हुए इस क्षेत्र में यहाँ सक्सेस क्लासेस कोचिंग सेंटर की आज विधिवत उदघाटन कर शुरुआत की गई है, जिससे इस क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।
वही सक्सेस क्लासेस के डायरेक्टर सदाम हुसैन ने बताया कि इस कोचिंग में कक्षा तृतीय से कक्षा दसवीं तक कि पढ़ाई की व्यवस्था उपलब्ध है। यहाँ विज्ञान,सामाजिक विज्ञान,गणित,अंग्रेजी तथा हिंदी विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था है। यहाँ प्रत्येक चेप्टर का नोट्स व टेस्ट की भी व्यवस्था तथा अनुभवी शिक्षकों के द्वारा पठन पाठन की सुविधा उपलब्ध है।इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।